नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका आपके ब्लॉग पर, इस पोस्ट में हम जाएंगे USB kya hota hai? Usb full form क्या है?
आप में से बहुत से लोगों ने Usb के बारे में पहले भी सुना होगा जो USB एक फुल फॉर्म Universal Serial Bus (usb full form ) है जो एक प्लग एंड प्ले इंटरफ़ेस है जिसकी मदद से हम कंप्यूटर या किसी अन्य डिवाइस से संवाद करते हैं।
इसके अलावा प्रिंटर, माउस, स्कैनर, कीबोर्ड जैसे USB कनेक्टेड डिवाइस भी हैं।
Contents
USB क्या होता हैं?
तो आज हम जानेंगे की USB क्या होता हैं ,
USB यानी यूनिवर्सल सीरीयल बस (usb full form )
जैसा कि हम जानते हैं की USB ( यूनिवर्सल सीरीयल बस )को इंटेल और अन्य टेक्नॉलजी company ने मिलकर बनाया था !
USB जो की अनेको उपकरणो को कम्प्यूटर से जोड़ता हैं !
Universal Serial Bus एक प्रकार से उद्योग मानक है। जिसका मुख्यत इस्तेमाल कंप्यूटर तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के मध्य कनेक्शन, संचार और elsectricity की आपूर्ति के लिए बस में उपयोग किए जाने वाले Cables, कनेक्टर्स और संचार प्रोटोकॉल को परिभाषित करने के लिए किया जाता है।
USB को डेटा ट्रांसफर का समर्थन करने और परिधीय उपकरणों जैसे माउस, कीबोर्ड, प्रिंटर, पोर्टेबल मीडिया प्लेयर, डिस्क ड्राइव आदि के बीच बिजली की आपूर्ति के लिए डिज़ाइन किया गया था।
आसान भाषा में समझा जाए तो
USB कम्प्यूटर को दूसरे डिवाइस और बाह्य उपकरणो के संवाद ( communicate) करने में सहायता करता हैं !
इस USB केबल (यानी यूनिवर्सल सीरीयल बस )की मदद से अपने कम्प्यूटर को दूसरे डिवाइस जैसे में मॉनिटर , scanner , प्रिंटर , कीबोर्ड और माउस के साथ connect कर सकते हैं !
आइये जानते है USB full form के बारे में
USB Full Form – full form of usb in hindi
आपके मन में usb full form को लेकर भी सवाल होंगे तो आईये जानते है full form of usb के बारे में।
Full form of USB –Universal Serial Bus
usb ka full form – यूनिवर्सल सीरीयल बस
USB ( universal serial bus ) का इतिहास !
तो आज हम सबसे पहले ये जानेंगे की USB के फ़ाउंडर कौन हैं !
तो हममें से बहुत कम ही लोग जानते होंगे की USB का फ़ाउंडर जिनका जन्म हिंदुस्तान में हुआ हैं ,जी हाँ और उनका नाम हैं – Ajay V. Bhatt
उनका जन्म कब हुआ था ,
उनका जन्म 6 September 1957 में बैंगलोर , कर्नाटक में हुआ था !
Type of USB in hindi
जैसा की आप सभी जानते है की USB एक यूनिवर्शल होती है। एवं इसके प्रकार भी होते है जिनके बारे में हम सर्चा करेंगे। USB के कई प्रकार होते है जिसे अलग अलग faction के आधार पर विभाजित किया गया है। (type of usb )
बदलती टेक्नोलॉजी के सफर में USB भी बदल रही है। मार्किट में अगल अलग तरह के डिवाइस आ रहे है। उन सभी डिवाइस के लिए अलग टाइप की usb का होना भी अनिवार्य हो जाता है। इसलिए नए डिवाइस के लिए नए प्रकार के usb की अकसर जरुरत पड़ती है ।
तो आईये जानते है की वो कोनसे प्रकार है जो हमे पता होना चाहिए …
Type A
इस तरह का टाइप A को सामान्यत आपने charger , पॉवरबैंक तथा अपने लेपटॉप – कंप्यूटर में अक्सर देखते होंगे डाटा ट्रांफर करने के लिए । ये type a आपके कंप्यूटर में अलग अलग प्रकार से पाया जा सकता है। इसका उपयोग keyword और mic में भी किया जाता है ।
Type B
इसकी design की बात करे तो ये almost square connector के जैसा दीखता है। इसका मुख्यत उपयोग printer एवं बड़े power device में होता है। जो की आपके कंप्यूटर या फिर लेपटॉप से कनेक्टेड रहता है। इसके use की बात करे तो ये type a तुलना में कम उपयोग किया जाता है ।
Mini USB
इनका design standard connector type जैसा था। जब मोबाइल फ़ोन के लिए micro usb नहीं होता था तब इस तरह के usb का इस्तेमाल किया जाता था । अभी भी कुछ ऐसे उपकरण है जहा पर आज भी इनका उपयोग होता है । हमें इनके नाम से अनुमान लगा सकते है की ये आकार में में बहुत छोटे होते थे ।
Micro USB
वर्तमान समय में आप इसका उपयोग हमें बहुत ज्यादा देखने को मिल जाता है । अभी के मोबाइल , पॉवरबैंक तथा अनेक ऐसे डिवाइस है जहा पर हमें micro usb देखने को मिल जाती है। ऐसे Manufactures के द्वारा चलाने की कोशिस की जा रही है । परन्तु Apple इसमें शामिल नहीं है।
Type C
ये सबसे लेटेस्ट वर्जन है। इसमें higher rate पर फाइल को ट्रांसफर किया जा सकता है। तथा fast charging के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है। अभी के समय में लगभग सभी डिवाइस में ये लग चुकी है जैसे मोबाइल , कंप्यूटर , लेपटॉप तथा टेबलेट में में इस्तेमाल किया जा रहा है।
USB वर्ज़न
- USB का फ़र्स्ट वर्ज़न December 1994 में USB 0.8 को जारी किया गया !
यह पूर्व रिलीज़ वर्जन को ध्यान में रखते हुए था , यह वाणिज्यक बाज़ार के लिए उपलब्ध नहीं था!
- 1995 अप्रैल में USB 0.9 जारी किया गया और ये भी USB 0.8 की तरह पूर्व रिलीज़ वर्ज़न था और व्यावसायिक रूप में उपलब्द नहीं था !
- 1995 August में एक और पूर्व रिलीज़ वर्ज़न USB 0.99 रिलीज़ किया गया , और ये भी वाणिज्यक बाज़ार में उपलब्द नहीं था !
- 1996 January में USB का फ़र्स्ट व्यावसायिक वर्ज़न USB 1.0 जारी किया गया जिसमें 12 एमबीपीएस की डेटा ट्रान्स्फ़र दर थी !
- August 1998 में USB 1.1 को जारी किया गया , जोकि मार्केट में ख़ूब अच्छा बिज़्नेस किया !
- 1998 Apple iMac G3 पहला कम्प्यूटर था जिसमें केवल USB port था बाह्य device कनेक्टविटी के लिए समांतर port नहीं थे !
- 2000 अप्रैल में USB 2.0 जारी किया गया और दावा किया गया था इसमें 480 एमबीपीएस तक की डाटा ट्रान्स्फ़र दर हैं लेकिन सही में अधिकतम डाटा ट्रान्स्फ़र दर 280 एमबीपीएस तक ही थी।
- 2000 में पहली USB फ़्लैश ड्राइव को 2000 के अंत में आईबीएन और टेक्नॉलजी द्वारा बाहर में जारी और बेचा गया !
- 2008 November को USB 3.0 जारी किया गया जिसने 5 Gbps तक के डाटा ट्रान्स्फ़र डर उपलब्द थी !
- 2013 July USB 3.1 जारी किया गया जिसमें 10Gbps तक डाटा ट्रान्स्फ़र दर थे !
- 2017 September में USB 3.2 को जारी किया गया इसने USB – C कनेक्टर को पेश किया जिसका 20 Gbps तक डाटा ट्रान्स्फ़र रेट था !
USB के Advantages
- plug and Play interface होने से इसे यूज़ करना आसान है।
- यह ऑटो कन्फ़िग्यर हो जाता हैइस के लिए आपको कोई ड्राइवर इंस्टॉल नहीं करना होता है।
- अगर आपके PC/Laptop में कम usb port है तो आप उस को आस नीसे External USB Port से Expand कर सकते है।
- साइज़ में छोटा होने से इस को कही भी लॉजा सकते है।
- इसकी क़ीमत भी कम होती है
- स्पीड तेज मिलती है डेटा ट्रान्स्फ़र करने में
USB के Dis-Advantages
- Peer to Peer Communication पर काम करता है।
- केबल के माध्यम से डेटा को डिजिटल ट्रान्स्फ़र करने के लिए छोटी दूरी के केबल का उपयोग किया जाता की जिसे डेटा लॉस ना हो
- यह broadcasting को सपोर्ट नहीं करता केवल individual messages को communicate करने के लिए बनाया गया है।
By Writer
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना की यूएसबी क्या है? USB in Hindi
मित्रो आज हमने USB full form के बारे में आपको अवगत करवाते हुए what is USB in hindi में भी आपको जानकारी दी। हमारा पूरा प्रयाश रहा की हम आपको USB से जुडी हर छोटी मोटी जानकारी आप तक पहुचाये । हमने आपको Type of USB in hindi के बारे में भी बताया । साथ ही हमने USB के वर्जन से भी रूबरू करवट हुए USB history से भी अवगत करवाया।
हम आशा करते है की आपको हमारा ये आर्टिल्स पसंद आया होगा ।
अगर आपको इस आर्टिकल (usb full form ) से कुछ नया सिखने को मिला हो तो इस आर्टिकल को अपने मित्रो के साथ जरूर शेयर करे।
आपका सभी का बहुत बहुत धन्यवाद जो आप हमारे ब्लॉग को पढ़ने के लिए आये। हमारे ब्लॉग पर आपको ऐसे कई आर्टिकल मिल जायेंगे जो आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाले है। अतः आपसे निवेदन रहेगा की हमारे आर्टिकल को पढ़े एवं आपके ज्ञान में वृद्धि करे।
अगर आपकी इस टॉपिक से जुड़ा या फिर कोई अन्य टॉपिक releted कोई प्रश्न या राय है तो हमें कमेंट में जरूर बताये।
धन्यवाद !
आपके लिए पेश है कुछ मिलते झूलते टॉपिक जो आपको जरूर पसंद आएंगे !
- What is operating system in hindi full information
- What is blogging in hindi .
- Web server kya hota hai ? what is web server in hindi
- Computer kya hai ? kitane prakar ka hota hai ?
- Domain name kya hai ? domain kitne prkar ke hote hai ?
- How to grow hair using home tips . grow hair fast in hindi
- Mutual fund kya hai ? full inforamtion about mutual fund in hindi
- UPSC kya hai ? UPSC Full Form in hindi
- SSC kya hai ? Full Information Of SSC ? SSC Full Form
- how to update adhar card online ? 3 way to update aadhar card
- Haldi ke fayade in hindi ? termaric benifits home remedits
- Seo kya hai ? seo kaise kare ? type of seo in hindi
- On Page Seo In Hindi ? On Page Seo Kya hai ?
- Signal app kya hai full informtion in hindi
- Processor in hindi full information about Processor
- BA फुल फॉर्म इन हिंदी। स्नातक डिग्री की पूरी जानकारी
- OTP क्या होता है ? otp full form in hindi जाने पूरी जानकारी
आपका मंगलमय हो !
thank you so much for visit our blog site ….
Oh my goodness! Incredible article
dude! Thank you, However I am going through troubles with your
RSS. I don’t understand why I am unable to join it. Is there anybody else getting
the same RSS problems?
Anyone who knows the solution will you kindly respond?
Thanx!!