Operating System kya hai, क्या आप इसके बारे में जानते है अगर नहीं भी जानते हो तो भी कोई दिक्कत की बात नहीं है क्युकी हम आपको इस आर्टिकल (पोस्ट) में ऑपरेटिंग सिस्टम से संबंधित सारी जानकारी देने की कोसिस करेंगे
full form of os- operating System
उदाहरण के लिए अगर हम कहे तो हर इंसान को जीवित रहने के लिए दिल की जरुरत होती है। इंसान इसके ऊपर ही जीवित रह सकता है। ठीक उसी प्रकार कंप्यूटर को भी एक दिल की जरुरत होती ही है और उसे हम कंप्यूटर की भाषा में ऑपरेटिंग सिस्टम कह सकते है।- Operating System kya hai
Contents
- 1 Operating System kya hai?
- 1.1 Operating System kya hai ॥ what is operating system in hindi ॥ ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है
- 1.2 ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार ॥ Types Of Operating System in Hindi
- 1.2.1 1 . Time-Sharing Operating System ॥
- 1.2.2 2. Multiprogramming Batch Operating System
- 1.2.3 3. Real-Time Operating System
- 1.2.4 4 . Batch Operating System
- 1.2.5 5. Simple Batch Operating System
- 1.2.6 6. Distributed Operating System
- 1.2.7 7. Network Operating System
- 1.2.8 8 . Multiprocessor Operating System
- 1.3 ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम ॥ osi model in hindi
- 1.4 ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषताएं
- 1.5 what is dos operating system in hindi
Operating System kya hai?
एंड्राइड , लिनेक्स , विंडो इन सब के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा जब भी हम किसी devies का उपयोग करते है तो इनका जिक्र जरूर होता है। तो इनके बारे में बारे में बताये तो ये एक प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम होते है।
android में android orea, और android kitkat का नाम आपने जरूर सुना होगा। उसी प्रकार कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जिसमे window 7 , window 8 , window 10 ये सब शामिल होते है। और mc os होता है – Operating System kya hai
ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे जानते तो आप जरूर होंगे। कंप्यूटर हार्डवेयर और यूजर के बीच में एक प्रकार से सम्बन्ध स्थापित करने का काम करता है। ये एक प्रकार का इंटरफ़ेस होता है।
Operating System kya hai ॥ what is operating system in hindi ॥ ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है
ऑपरेटिंग सिस्टम एक प्रकार का सिस्टम सॉफ्टवेयर होता है। जिसे हम os भी कहते है। ये कंप्यूटर का दिमाग भी कहलाता है। क्युकी कंप्यूटर का पूरा संचालन इसके ऊपर टिका होता है। कंप्यूटर हार्डवेयर और यूजर के बीच में एक माध्यम का काम करता है, ये यूजर और हार्डवेयर को आपस में जोड़े रखता है।
कंप्यूटर की सारी गतिविधिया इसके द्वारा निर्धारित की जाती है। आसान भाषा में कहे तो कंप्यूटर का ऐसा हिस्सा जिसके बिना कप्यूटर कुछ नहीं कर सकता। what is operating system in hindi.
कंप्यूटर की सारी सॉफ्टवेयर इसके ऊपर काम करती है , कम्यूटर में मौजूद हर सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। अगर ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं हो तो हम कंप्यूटर को मात्र कल्पना में देख सकते है। कंप्यूटर में मौजूद गूगल क्रोम , माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस , फोटोशॉप , नोटपैड सभी प्रकार के एप्लीकेशन ऑपरेटिंग सिस्टम का ही एक पार्ट है। – Operating System kya hai
ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा आप अपने कंप्यूटर के एप्लीकेशन को चला पाते है और जब कभी भी हमें कंप्यूटर या फिर कोई लेपटॉप खरीदना होता है तो हम उसका ऑपरेटिंग सिस्टम जरूर चेक करते है की इसमें कोनसा विंडो डाला गया है उदाहरण के लिए window 7 , 8, 10 मेसे कोई एक ऑपरेटिंग सिस्टम होता है
अगर ये ऑपरेटिंग सिस्टम आपके devies में नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में हम कभी भी कंप्यूटर को start नहीं कर सकते। क्युकी कम्यूटर पूरा ऑपरेटिंग सिस्टम के ऊपर काम करता है। उसके बिना कम्यूटर पर कोई कार्य नहीं किया जा सकता। – Operating System kya hai
हमें सिस्टम सॉफ्टवेयर को run करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम की जरुरत पड़ती है इसके बगैर हम इनमे एक्सेस नहीं कर सकते। – Operating System kya hai
what is windows operating system in hindi
ऑपरेटिंग सिस्टम के काम की बात करे तो ये यूजर द्वारा दी गयी input के ऊपर काम करता है और उसके ऊपर प्रोसेस करके हमें हमारी computer screen के ऊपर output प्रदान करता है। जिसे यूजर समज सकता है।
जब हमारा कंप्यूटर बंद रहता है तो ऑपरेटिंग सिस्टम भी बंद रहेगा और अगर ऑपरेटिंग सिस्टम बंद रहता है तो हम किसी भी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में एक्सेस नहीं कर पाएंगे। ऐसी स्थिति में हमें ऑपरेटिंग सिस्टम को run करना होता है।
क्योकि कंप्यूटर एप्लीकेशन को चलाने के लिए हमें कंप्यूटर एक ऐसे प्रोग्राम की जरुरत होती है जो की इन सब एप्लीकेशन को चला सके तो उसके लिए ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया गया है जो कंप्यूटर एप्लीकेशन को चलाने का काम करती है। जिसे हम मशीनी भाषा में ऑपरेटिंग सिस्टम कहते है। – Operating System kya hai
अगर हम मोबाइल की बात करे तो उसमे एंड्राइड होता है जो मोबाइल के सारे एप्लीकेशन को चलाने का काम करती है। ऑपरेटिंग सिस्टम की ही तरह ये भी एक मोबाइल का os होता है। जो मोबाइल के प्रोगरामिंग को हेंडल करता है। – Operating System kya hai
ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार ॥ Types Of Operating System in Hindi
आज के एक तकनिकी युग में कम्यूटर कहा काम नहीं आता आज कंप्यूटर ने इतनी तरक्की कर ली है की इसके बगैर मानो सारा काम बंद है . भलेही सरकारी क्षेत्र में हो या निजी क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग बहुत जरूरी है . school, collage , Industry , research , technology आदि में कंप्यूटर का बढ़ चढ़कर उपयोग किया जा रहा है।
इन सब में कंप्यूटर के ऊपर काम होने लगा है और उनक सारा काम कंप्यूटर के ऊपर ही निर्भर है ऐसे में कंप्यूटर में हर तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम लगाए जाते है जो अलग अलग विभागों के लिए अलग तरह से काम कर सके
तो इस टॉपिक में आज ही पढ़ेंगे की ऑपरेटिंग सिस्टम कितने प्रकार के होते है
- Time-Sharing Operating System
- Multiprogramming Batch Operating System
- Real-Time Operating System
- Batch Operating System
- Distributed Operating System
- Network Operating System
- Multiprocessor Operating System
1 . Time-Sharing Operating System ॥
इस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम में उसे अपना काम करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाता है जिससे की वो अपना काम सही ठंग से पूरा कर सकता है। इसमें एकल यूजर(उपयोगकर्ता) द्वारा काम किया जाता है। और यूजर द्वारा सिस्टम को समय दिया जाता है। इसे हम मल्टीटास्किंग सिस्टम के नाम से भी जानते है।
2. Multiprogramming Batch Operating System
इसमें CPU को अलग अलग प्रोग्राम द्वारा 0/1 के निर्देश दिए जाते है। cpu एक इनपुट को पहले प्रोसेस करता है फिर उसे आउटपुट के रूप में रिजल्ट देता है। जब एक इनपुट प्रॉसेस हो रही होती है तभी बाकि इनपुट जो दूसरे प्रोग्राम द्वारा दी जा रही है वो pending में रहती है। और कोनसी इनपुट को पहले और कोनसी को बाद में प्रोसेस करना है ये ऑपरेटिंग सिस्टम तय करता है।
3. Real-Time Operating System
इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम(os ) सबसे एडवांस होने के कारण ये बहुत अधिक ट्रेंडिंग में चल रहा है। इसमें हम रियल टाइम से रेलेटेड कोई भी काम हो गया जैसे ऑनलाइन टिकिट बुकिंग , मूवी शो, लाइव , मिसाइल , सेटेलाइट आदि कामो में उपयोग किया जाता है। ये बहुत ही फ़ास्ट ऑपरेटिंग सिस्टम होता है।
देखा जाये तो इसके दो प्रकार भी है
पहला जिसमे किसी भी टास्क को पूरा करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम को टाइम दिया जाता है। और ऑपरेटिंग सिस्टम को वो काम तय टाइम तक करना होता है और वो उस काम को बताये समय पर पूरा भी कर देता है इसलिए इसे हार्ड टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम कहते है
और दूसरा जिसमे कोई समय नहीं दिया जाता काम को पूरा करने के लिए, वक्त कितना भी लगता हो पर अगर सिस्टम को कोई इनपुट मिला है और वह अगर उस पर कार्य कर रहा है ऐसे में अगर कोई next input आ जाता है तो कम्यूटर नए इनपुट को पहले पूरा करता है। ऐसे सॉफ्ट टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम कहते है।
4 . Batch Operating System
पहले की पीढ़ी की बात करे तो पहले कंप्यूटर प्रोसेसिंग में बहुत ही समय लगाते थे। इस और इस समस्या को दूर करने के लिए Batch Operating System को लाया गया। इस ऑपरेटिंग सिस्टम के आ जाने से कंप्यूटर की गति काफी हद तक बढ़ गयी।
कंप्यूटर पहले के मुकाबले अभी बहुत ही फ़ास्ट तरीके से काम करते है। पहले जब इनपुट दिया जाता था तो कम्यूटर उसकी प्रोसेसिंग में बहुत ज्यादा टाइम लगाता था। पर अभी ऐसा नहीं है कंप्यूटर बहुत ही तेज प्रोसेसिंग करके हमें आउटपुट भी दे रहा है।
5. Simple Batch Operating System
ये तब की बात है जब कंप्यूटर और यूजर आपस में संबंधित नहीं थे कहने का मतलब ये की कंप्यूटर को दिया गया इनपुट सीधा यूजर को प्रोसेस होकर नहीं मिलता था उस आउटपुट को स्टोरेज डिवाइस में स्टोर किया जाता था तभी उसे समज पाते थे।
6. Distributed Operating System
what is distributed operating system in hindi . आज के बदलते युग में टेक्नोलॉजी ने बहुत तरक्की कर ली है। माइक्रो प्रोसेसर भी काफी सस्ते हो गए है। और इन सब के लिए एक पॉवरफूल ऑपरेटिंग सिस्टम की जरुरत बहुत ज्यादा है इस वजह से इस distributed oparating system को बनाया गया। – Operating System kya hai
इससे दूर दूर के कंप्यूटर से संपर्क स्थापित किया जा सकता है साथ ही उनसे जुडी जानकारी भी पा सकते है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम के आ जाने से कंप्यूटर की प्रोसेसिंग में काफी बदलाव देखने को मिला है।
7. Network Operating System
ये ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जो नेटवर्क पर आधारित है। ये os नेटवर्क से कनेक्टेड कंप्यूटर या फिर लेपटॉप के लिए बना है। जिससे की हम other computer द्वारा शेयर की गयी फाइल जैसे shared file , shared application access इस सब पर काम करता है।
इसको हम NOS भी कह सकते है अर्थात Network Operating System.
इस तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम को बनाना बहुत ही जरुरी हो गया था क्युकी हम काफी भी एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पर एक्सेस नहीं कर पा रहे थे इस ऑपरेटिंग सिस्टम के आ जाने से ये भी सम्भव हो पाया है।
8 . Multiprocessor Operating System
इसमें एक ही cpu में बहुत सारे प्रोससर लगे हुए होते है जो एक मेमोरी के ऊपर काम करते है। ये सब मिलकर कंप्यूटर के प्रोसेसिंग को और अधिक गुना बढ़ा देते है। जिसकी वजह से कंप्यूटर में दिए गए यूजर के इनपुट टाइम पर ही पुरे हो जाते है।अगर आप जानना चाहते है की Computer Kya Hai तो यहाँ क्लिक करे
cpu को मिले इनपुट को sub – input में बाटा जाता है जिससे की वक्त पर काम पूरा हो जाता है क्युकी इसमें एक से अधिक प्रोसेसर लगे होने के कारण कंप्यूटर अपना काम समय से पहले ही पूरा कर देता है। what is swapping in operating system in hindi
ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम ॥ osi model in hindi
- Linux OS
- Ubuntu
- Android OS
- iOS
- MS-DOS
- Symbian OS
- Windows OS
- Mac OS
ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषताएं
- ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत सारे प्रोग्राम को चलाने का काम करता है। ये एक प्रोग्राम के कलेक्शन से मिलकर बना होता यही जो कंप्यूटर के सारे प्रोग्राम के प्रोसेसिंग को हेंडल करता है।
- ये कंप्यूटर के आउटपुट और इनपुट दोनों को मैनेज करता है।
- os कंप्यूटर के एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को रन करने में सहायता करता है।
- हमारे डिवाइस हो error और खतरे से यूजर को अवगत करवाता है।
- Os सिस्टम अपडेट से जुड़े नोटिफिकेशन यूजर को देता है
- ये यूजर और डिवाइस के मध्य सम्बन्ध स्थापित करता है।
- ये मेमोरी को यूजर इनपुट से releted नोटिफिकेशन देता है।
- कंप्यूटर की सेक्योरिटी को देखता है।
what is dos operating system in hindi
Dos एक प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम है । कंप्यूटर के समान्य कार्यो के लिए ज्यादातर इसका उपयोग किया जाता है । इस ऑपरेटिंग सिस्टम को हम डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम से भी जानत है । इस प्रकार का os कंप्यूटर और यूजर के बीच में सम्बन्ध स्थापित करने का काम करता है। – Operating System kya hai
इसे उपयोग में लेने से पहले हमें इसको किसी स्टोरेज डिवाइस में लोड करना पड़ता है । हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को आपस जोड़ने का काम dos ऑपरेटिंग सिस्टम करता है ।यह यूजर द्वारा दिए गए कंमांडो को परिवर्तित करके कंप्यूटर के समझने योग्य भाषा में परिवर्तित करता है । इसको सबसे पहले डिस्क में अपलोड करने के उपरांत ही हम ऐसे हार्ड डिस्क में डाल सकते है। – Operating System kya hai
By Prabhu Barmer –
आज के इस आर्टिकल में हमने बताया की ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है। वह किस तरह से काम करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम कितने प्रकार का होता है ? ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषताएं क्या है। साथ ही हमने ये भी बताया की ऑपरेटिंग सिस्टम के कितने मोडल है।
हम आशा करते है की आपको हमारा आर्टिकल Operating System kya hai and type of computer पसंद आया होगा और आप इसे अपने परिवार के लोगो और मित्रो के साथ जरूर साझा करेंगे
हमारी वेबसाइट पर ऐसे ही विजिट करते रहे !
आपका आभार !
nice post
Thanks for this post
Bahut hi informative post share ki hai aapne.
Thanks a lot for sharing this with all people you actually recognise what you are speaking about! Bookmarked.
THANK YOU BHAI FOR THIS KNOW…
Thanks for this post. Keep Going.
It’s going to be end of mine day, but before ending I am reading this
great post to increase my know-how.
Thank you dear
thank you
operating system pr bhut hi sundar lekh
very informative..keep up the good work
thank you dear
आप बहुत अच्छी तरह से समझते है। आपके लिखने का तरीका भी दूसरे लोगो से अच्छा है। इसके अलावा मैं आपकी एक पोस्ट और पढ़ी है। जो की बहुत अच्छी थी।
thank you sister
Bahut hi informative post share ki hai aapne.
Thanks bro
Very informative article, I always want to know a detailed explanation about software. Here after reading this article , its explanation is best and say everything clearly.
Thanks a lot, keep writing this type of articles for us.
Thank you
Great post. I will be dealing with some of these issues as well..
It’s truly very complicated in this full of activity life to listen news on Television, so I just use internet for that reason,
and get the newest information.
Very good info. Lucky me I came across your blog by accident (stumbleupon).
I’ve saved it for later!
Thanks a lot for sharing this with all people you actually recognise what you are speaking about! Bookmarked.
This is nice article. Best way of explanation
Thank You For Sharing